हर दिन यू रोते हैं,
ये आंसू भी नहीं रुकते हैं,
अपनी किस्मत से ये पूछते हैं,
जो दिल दे बैठा जगह आपको,
क्या सज़ा प्यार की सहते हैं I
हर दिन अब उठ कर फिर मरते हैं,
डराते हैं फिर क्या देखेंगे,
जीने मे या मरने मे,
कोई तमन्ना या गम नहीं,
बस अब दिन गिनते हैं I
मगर अब दिल थक गया हैं,
टूट गया हैं ये भ्रम,
अब आंखें खामोश नहीं होती,
जो सोचा न था कभी,
उस मोड़ पर गाड़ी रुक गयी I
ये आंसू भी नहीं रुकते हैं,
अपनी किस्मत से ये पूछते हैं,
जो दिल दे बैठा जगह आपको,
क्या सज़ा प्यार की सहते हैं I
हर दिन अब उठ कर फिर मरते हैं,
डराते हैं फिर क्या देखेंगे,
जीने मे या मरने मे,
कोई तमन्ना या गम नहीं,
बस अब दिन गिनते हैं I
मगर अब दिल थक गया हैं,
टूट गया हैं ये भ्रम,
अब आंखें खामोश नहीं होती,
जो सोचा न था कभी,
उस मोड़ पर गाड़ी रुक गयी I
No comments:
Post a Comment